किशनगंज: किशनगंज में इंस्टाग्राम से ब्लैकमेल, डांस क्लास संचालिका परेशान

किशनगंज : किशनगंज में 18 वर्षीय युवती ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से छेड़छाड़ कर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. युवती ने बताया कि उसके इंस्टाग्राम पर NOUGHTY012345 यूजर ID से अश्लील संगीत के साथ उसकी तस्वीर भेजी गई. आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उससे पैसे की मांग की. आरोपी ने 500 रुपए की मांग की और मोबाइल नंबर 8825254684 भी दिया। पैसे न भेजने पर आरोपी ने उसके इंस्टाग्राम फ्रेंड्स को मैसेज भेजना शुरू कर दिया.

युवती ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे आरोपी का अकाउंट बंद हो गया, लेकिन रात 8:30 बजे उसका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया. युवती डांस क्लास चलाती है और अकाउंट अभिषेक डे रॉय को डांस क्लास की फोटो व वीडियो पोस्ट करने के लिए दिया था. घटना के बाद से अभिषेक उसके फोन कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहा है, जिससे युवती को शक है कि वह भी इसमें शामिल हो सकता है.

इसके अलावा, हैकर ने उसके जीमेल ID और मोबाइल नंबर भी बदल दिए. पीड़िता ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य एंजेल से संपर्क कर साइबर थाने में आवेदन दिया. थाना अध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने युवती को मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement