किशनगंज: तीज मनाने मायके आई महिला के घर से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

किशनगंज: जिले के लाइन मोहल्ला इलाके में चोरों ने तीज के अवसर पर मायके आई महिला के घर को निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए. पीड़िता अनुराधा जायसवाल ने बताया कि उनके बैग से चोर करीब 15 लाख रुपए मूल्य के गहने और 60 हजार रुपए नकद लेकर चले गए.सुबह जब अनुराधा जागने के बाद अपना बैग लेने पहुंचीं तो देखा कि वह घर से गायब है. बैग में दो सोने की चेन, चार जोड़ी कान के झुमके, चार अंगूठियां और अन्य सोने-चांदी के गहने रखे हुए थे.इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है.

सूचना मिलते ही डायल 112 और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके. पीड़िता के भाई विकास गुप्ता ने सदर थाना में आवेदन दिया है.घर में तीन परिवार एक साथ रहते हैं और इस चोरी की घटना से सभी दहशत और परेशानी में हैं। घर के सामने मुख्य सड़क है, जहां दिन-रात लोगों का आना-जाना लगा रहता है. बावजूद इसके चोरों ने बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दिया.

बुधवार को टाउन थाना पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया. हालांकि, काफी खोजबीन के बाद भी चोरी हुआ बैग अभी तक बरामद नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जांच जारी है. वहीं, इलाके के लोग भी इस वारदात से चिंतित हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement