भारी बारिश से केके मार्ग बाधित, टायड़ा में भूस्खलन से रेल ट्रैक बहा, रायगढ़ा से घूमकर बस्तर पहुंचेंगी ट्रेनें

जगदलपुर: भारी बारिश ने पूरे देश में रौद्र रूप मचा रखा है. इंद्र देव ने सावन में सैलाब ला दिया है. देश के कई राज्यों में हर जगह मूसलाधार बारिश का का दौर जारी है. बारिश से नदी नाले उफान पर है. इस बीच बारिश ने रेल यातायात पर भी बुरा असर डाला है. ओडिशा आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेल मार्ग पर बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है. तीनों राज्यों को जोड़ने वाला केके मार्ग बारिश की वजह से तबाह हो गया है. भूस्खलन होने से केके रेल मार्ग पर पटरियां बह गई है.

Advertisement1

भूस्खलन से केके रेल मार्ग प्रभावित: बारिश की वजह से पटरियों पर पहाड़ से भूस्खलन होकर चट्टान गिरा है. जिसकी वजह से के के रेलमार्ग पर चलने वाली यात्री ट्रेनें रायगढ़ा से घूमकर बस्तर पहुंचेगी. बीते दो दिनों से यहां लगातार भूस्खलन का दौर जारी है. जिससे रेल सेवा पूरी तरह से प्रभावित हुई है. यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

किरंदुल डैम फूटने का रेल सेवा पर असर: किरंदुल में डैम फटने की वजह से बस्तर में रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. हादसे की वजह से यात्री ट्रेनों को दंतेवाड़ा तक चलाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान किरंदुल तक ट्रेनें नहीं चलेंगी. जब किरंदुल में स्थिति सामान्य होगी उसके बाद यहां रेल सेवा बहाल हो पाएगी.

केके रेल मार्ग पर सेवा बहाल करने की कोशिश: केके रेल मार्ग पर रेल सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है. यहां रेलवे ट्रैक से भूस्खलन हटाने के काम में रेल विभाग जुट गया है. रेल सेवा जल्द बहाल करने पर रेलवे की ओर से कोशिश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement