पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की इस सीजन से पहले ही राउंड में विदाई हो गई है. यह विदाई किसी टीम से हारने से नहीं हुई है बल्कि इस बार बारिश ने उसका खेल बिगाड़ दिया. शनिवार (17 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उसका मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसकी वजह से KKR को केवल एक अंक से संतोष करना पड़ा और वह प्लेऑफ से बाहर हो गया. अब कोलकाता नाइट राइडर्स अपना अंतिम लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगा. इसके लिए उसने मध्य प्रदेश के एक मिस्ट्री गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है.
शिवम शुक्ला को किया टीम में शामिल
KKR ने मध्यक्रम के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल की जगह मध्य प्रदेश के मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला को टीम में शामिल किया है. रोवमैन पॉवेल के चोट लगने की खबर आ रही है, जिसकी वजह से वह आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह शिवम शुक्ला को KKR ने एक मैच के लिए टीम में शामिल किया है. शिवम शुक्ला पहली बार IPL में चुने गए हैं. इसकी जानकारी KKR ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दिया है.
View this post on Instagram
इस स्पिनर ने डोमेस्टिक में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.30 की इकोनॉमी से 8 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने पिछले साल ही घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके अलावा मध्य प्रदेश टी20 लीग में उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए थे. इस गेंदबाज की मदद से KKR अपना आखिरी मैच जीतना चाहेगी.
प्लेऑफ से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी KKR
इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इस तरह वह IPL 2025 के पहले ही दौर से बाहर होने वाली वह चौथी टीम बन गई है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन से बाहर हो चुकी हैं. KKR ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच रद्द हुए हैं. इस तरह वह 12 अंकों के साथ पॉइट्स टेबल में छठे नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स के सीजन के दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. एक मैच कोलकाता में और दूसरा बेंगलुरू में बारिश की वजह से रद्द हुआ. KKR का इस सीजन का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है. यह मैच दिल्ली में खेला जाएगा.