केएल राहुल एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 2 रन बनाए और उसके बाद से ही इस खिलाड़ी सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही सवाल पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी राहुल पर खड़ा किया है. गावस्कर ने तो केएल राहुल को ये नसीहत दे दी कि क्रिकेट टीम गेम है, यहां खुद के लिए नहीं खेलना होता है. गावस्कर के बयान से ऐसा लग रहा है कि मानो केएल राहुल अपने लिए बल्लेबाजी करते हैं ना कि टीम के लिए. आइए आपको बताते हैं कि आखिर गावस्कर ने बयान क्या दिया है?
गावस्कर ने खड़े किए राहुल पर सवाल
गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि राहुल ने आते ही डिफेंसिव क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, ‘आपको ज्यादा डिफेंसिव होने की जरूरत नही है. ये एक टीम गेम है. आपने अधूरे दिल से शॉट खेला और आउट हो गए.’ राहुल क्रीज पर आने के बाद काफी ज्यादा टाइम लेते दिख रहे थे लेकिन 9वीं गेंद पर उन्हें आदिल रशीद ने आउट कर दिया. ऐसा लग रहा था कि राहुल चाहते हैं कि गिल अपना शतक पूरा करें लेकिन पहले वो खुद आउट हुए और गिल भी शतक नहीं लगा पाए. उनका विकेट 87 रन के निजी स्कोर पर गिरा.
केएल राहुल की जगह पर सवाल
वैसे केएल राहुल को नागपुर वनडे में प्लेइंग इलेवन में ही जगह देने पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एक बयान में कहा था कि टीम के मेन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं लेकिन कप्तान रोहित और कोच गंभीर ने राहुल को विकेटकीपर के तौर पर खिला दिया. राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया और वो नाकाम रहे. खैर राहुल की नाकामी का टीम इंडिया की सेहत पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है और अगला मैच रविवार को खेला जाएगा.