Vayam Bharat

केएल राहुल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी… जानिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के लिए कौन देगा कुर्बानी

KL Rahul Open in India Vs Australia: भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisement

उससे पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा दिल दिखाया है. उन्होंने केएल राहुल के लिए अपनी ओपनिंग पोजिशन की कुर्बानी दे दी.

केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग

दरअसल, प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की. इन दोनों ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी ओपनिंग की थी. पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेले थे. मगर अब कप्तान की वापसी हुई है. ऐसे में रोहित ने ओपनिंग नहीं की और वो प्रैक्टिस मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए.

 

हालांकि रोहित फ्लॉप रहे. वो 11 गेंदें खेलकर सिर्फ 3 रन ही बना सके. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में होगा. ऐसे में समझा जा सकता है कि राहुल और यशस्वी ओपनिंग कर सकते हैं. जबकि रोहित मिडिल ऑर्डर में आ सकते हैं. इस तरह समझ सकते हैं कि केएल राहुल को पिंक बॉल टेस्ट में एक बार फिर ओपनिंग की बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है.

छठे नंबर पर खतरनाक होते हैं रोहित

रोहित शर्मा 5वें या छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. तीसरे पर शुभमन गिल और चौथे पर विराट कोहली रहेंगे. बता दें कि रोहित ने 5वें नंबर पर अब तक 9 टेस्ट मैचों में बैटिंग की है. इस दौरान 16 पारियों में 29.13 के औसत से 437 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 79 रन रहा.

जबकि छठे नंबर पर उनका औसत सबसे अच्छा (अपने करियर में) 54.57 का रहता है. छठे नंबर पर रोहित ने 16 टेस्ट की 25 पारियों में 1037 रन बनाए. इस दौरान 3 शतक भी जमाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 177 रन रहा. इस तरह रोहित ओपनिंग के अलावा छठे नंबर पर सबसे खतरनाक साबित होते हैं.

गिल-रोहित के लिए ये 2 प्लेयर होंगे बाहर

पहले टेस्ट में शुभमन गिल भी नहीं खेले थे. वो चोटिल थे. मगर गिल ने प्रैक्टिस मैच में धूम मचा दी. उन्होंने 62 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. ऐसे में एडिलेड टेस्ट में गिल की वापसी भी पक्की दिख रही है. इस तरह कप्तान रोहित के सामने यह मुश्किल सवाल होगा कि उनकी और गिल की वापसी के चलते प्लेइंग-11 से किसे बाहर किया जाए?

इसके जवाब में बता दें कि प्लेइंग-11 में रोहित और गिल की एंट्री कराने के लिए देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर किया जा सकता है. इन दोनों ने पर्थ टेस्ट में कोई खास प्रदर्शन भी नहीं किया था. पडिक्कल पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे. जबकि जुरेल दोनों पारियों में 11 और 1 रन ही बना सके थे.

एडिलेड टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

Advertisements