शराब के पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला:रायपुर के सिलतरा में वारदात, आरोपी अरेस्ट, मारपीट और आर्म्स एक्ट में हुआ एक्शन

रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। आरोपी ने पहले गाली-गलौज और मारपीट की, फिर चाकू से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?

पीड़ित बबलू भूइया ने सिलतरा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह देवी आयरन कंपनी, ग्राम चरौदा में मजदूरी करता है। 6 अगस्त की रात वह अपने दोस्त नरेंद्र कुमार सिंह और सतीश चंद्रवंशी के साथ सिलतरा घूमने गया था।

रात करीब 10.30 बजे वे पैदल घर लौट रहे थे। मीनू ढाबा के पास रायपुर-बिलासपुर रोड सिलतरा पर पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक पर सवार एक युवक आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की। इसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मंजीत यादव को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू भी जब्त किया गया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisement