Vayam Bharat

जर्मनी के सोलिंगन में पार्टी कर रहे लोगों पर चाकू से हमला, 3 की मौत, कई घायल

जर्मनी के सोलिंगन में शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर ने एक कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला कर दिया. इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. रॉयटर्स के मुताबिक यह हमला शुक्रवार रात सोलिंगन के 650 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुआ. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

Advertisement

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और लोगों से इलाके को खाली करने को कहा. इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात हमलावर की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने घायलों की स्थिति को लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सोलिंगन की आबादी 1,60,000 है और यह जर्मनी के दो बड़े शहरों कोलोन और डसेलडोर्फ के पास स्थित है.

यह घटना शहर के मध्य में स्थित फ्रॉनहोफ नामक बाजार में हुई, जहां लाइव संगीत के लिए एक मंच बनाया गया था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के सह-आयोजकों में से एक फिलिप मुलर ने बताया कि हमले में 9 लोग घायल हुए हैं, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. कार्यक्रम को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया. वहीं पुलिस ने कॉम्बिंग के लिए शहर भर में नाकेबंदी कर दी है और अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisements