जबलपुर : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में लगातार हो रही चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अब जबलपुर की कानून व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं, हो रही घटनाओं से अब लोगों में कहीं ना कहीं दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं सड़कों पर खड़े होकर पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान चाकू बाजो को चेक कर रही है, वही क्षेत्र और मोहल्ले में बेखौप बदमाश खून की होली खेलते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है वही आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने धारदार हथियार से एक युवक पर प्राण घातक हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना में घायल हुए युवक को इलाज के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां युवक को गंभीर चोट आने की वजह से उसे जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों के बयान के अनुसार मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मेडिकल अस्पताल पहुंचे परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक घायल रमेश कोरी सर्वोदय नगर रानीताल ऊजार पुरबा थाना लार्डगंज क्षेत्र का निवासी है, जो अपने घर के पास खड़ा हुआ था. इसी दौरान बदमाश समीर डुमार नाम का युवक अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ आया और वाद विवाद करने लगा जहां युवक ने इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने युवक पर चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. यहा वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी लगने के बाद मेडिकल अस्पताल पहुंचे यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सतीश झरिया मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि घायल युवक रमेश कोरी को आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. जहां गयाल युवा को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है.