Vayam Bharat

उदयपुर में फिर हुई स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी, एक छात्र घायल

राजस्थान के उदयपुर से एक बार फिर स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस वारदात में एक छात्र घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में 4 छात्रों को डिटेन किया है. सभी छात्र प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित स्टन वर्ल्ड स्कूल में पढ़ते हैं. बता दें, कुछ दिन पहले भटियानी चौहट्टा इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल में चाकू बाजी की घटना से देवराज नाम के एक स्कूल छात्रा की मौत हो गई थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी रोड स्थित स्टैंड वर्ल्ड स्कूल में छात्रों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा बन गया. इसके बाद यहां 10वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले 4 छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई है. इस मामले के बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए छात्रों को डिटेन कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है. स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकू बाजी की घटना से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और घायल छात्र को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे.

पीड़ित छात्र ने बताया कि हमला करने वाले छात्र उसी के स्कूल में पढ़ते हैं. उन्होंने उसके पेट में चाकू मारने की कोशिश की थी. लेकिन को किसी तरह बचाया और हाथ में चोट लग गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हमला सब्जी काटने वाले चाकू से किया गया.

बता दें, हाल ही में यहां एक चाकूबाजी मामले में एक छात्र की मौत हुई थी. इस विवाद ने पूरे शहर को विरोध हुआ था और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी. पूरे शहर में जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिले थे. सांप्रदायिक सौहार्द बुरी तरह बिगड़ गया था.

Advertisements