मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में एक बार फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गाली देने से मना करने पर युवक पर चाकू से प्राण घातक हमला किया गया था जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया वहीं घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई थी.
घायल की शिकायत पर मामला दर्ज
थाना लार्डगज में मैट्रो अस्पताल से सूचना मिली कि कृष्णा शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी निवासी अमखेरा कुदवारी गोहलपुर को गोलबाजार के पास चाकू लगने से घायल होने से दिनांक 16.09.25 को बडेरिया मेट्रो प्राईम मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है सूचना पर मेट्रो प्राईम मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल पहुची पुलिस को कृष्णा शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी अमखेरा कुट्वारी थाना गोहलपुर ने बताया कि वह फ्लेक्स बोर्ड बनाने का काम करता है.
एस. एस. एडवरटाईजमेन्ट गोल बाजार से अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी-20-एमजेड-0507 से अपने घर के लिये वापस जा रहा था शाम 07.30 बजे जैसे ही लोहिया पुल के पास लालमानी ट्रेडर्स के पीछे तरफ पहुंचा तभी पिन्टू गोटिया नाम का एक लडका जिसे पहचानता है उसकी गाडी के सामने आ कर जबरन रोक लिया और गालीगलौज करने लगा उसने गाली देने से मना किया तो जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू को निकाल कर सीने मे मारा वह अपनी स्कूटी सहित नीचे गिर पडा फिर पिन्टू ने पीठ मे भी चाकू मारा वह चिल्लाया तो थोडी दूर खडे मनोज विश्वकर्मा और साहिल खान दौड कर आये तब पिन्टू उसकी गाडी लेकर वहां से भाग गया.रिपोर्ट पर धारा 296, 126(2),109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.
गठित टीम द्वारा सरगमी से तलाश कर आरोपी पिंटू उर्फ अखिेलश गोटिया उम्र 34 वर्ष निवासी बीएसएनएल कालोनी घमापुर को अभिरक्षा में लेकर एक्टीवा एमपी-20-एमजेड-0507 एवं घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपी को सरगर्मी से तलाश करते हुये पकडने में उप निरीक्षक राहुल बघेल, सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी, राजेश वर्मा, आरक्षक पकंज, शुभम, राजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही.
Advertisements