जबलपुर में चाकू तस्करों का भंडाफोड़! स्कीम-41 से पकड़े गए दो युवक, 8 चाइनीज चाकू बरामद

मध्य प्रदेश :  जबलपुर में यादव कॉलोनी पुलिस चौकी के साथ क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अवैध बटन दार चाकू लेकर बेचने के लिए घूम रहे थे मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और यादव कॉलोनी चौकी पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है जहां दोनों आरोपियों से पुलिस ने धारदार बटनदार 8 चाकू जप्त किए हैं इन आरोपियों के विरोध पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रितेश कुमार शिव तथा नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में यादव कॉलोनी चौकी पुलिस के क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 2 आरोपियों को 8 चाकू सहित रंगे हाथ पकडा गया है.
चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी अनिल कुमार ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भूकम्प कालोनी थाना संजीवनी नगर निवासी अनिल अहिरवार अपने दोस्त के माध्यम से पुष्कर जिला अजमेर से बटनदार चाकू लेकर आया है तथा स्कीम नम्बर 41 यादव कालोनी क्षेत्र में बेचने की योजना बना रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बयाये स्थान पर दबिश दी गई.

 

स्कीम नम्बर 41 में ट्रांसफारमर के पास मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी महावीर नगर भूकम्प कालोनी संजीवनीनगर बताया जिसकी तलाशी लेने पर पेंट के दाहिने जेब में 3 बटनदार चाकू फोल्ड हालत में रखे मिले, उक्त चाकू के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त चाकू मोईनुद्दीन निवासी मोतीनाला से 1800 रूपये में खरीदना तथा मोईनुद्दीन द्वारा चाकू अजमेर से लाना बताया.

 

आरोपी अनिल अहिरवार के कब्जे से 3 बटनदार चाकू जप्त किये गये बही दूसरा आरोपी मोईनुद्दीन की तलाश करते हुये गणेश नगर रेल्वे क्वाटर के सामने दबिश दी जहॉ मोईनुद्दीन उम्र 19 वर्ष निवासी मोतीनाला पानी की टंकी के पास हनुमानताल का ग्राहक के इंतजार में खड़ा मिला जिसे पकडकर तलाशी लेने पर अपने पहने हुये पेंट की दाहने जेब मे 5 बटनदार चाईना चाकू रखे मिला जिन्हें जप्त करते हुये दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

 

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकडने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षक सचिन जैन तथा अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक, राजेश, विनय तथा सायबर सेल के आरक्षक रत्नेश की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements