नेल एक्सटेंशन कराने से पहले जान लें इसके संभावित नुकसान..

चमकदार और बड़े नाखूनों के लिए लड़कियां न जाने कितनी रेमेडीज अपनाती हैं. अब तो मार्केट में नेल एक्सटेंशन काफी पॉपुलर हो गया है, क्योंकि ये एक ऐसा प्रोसेस होता है, जिसमें अलग से नेचुरल नेल्स के ऊपर आर्टिफिशियल नाखूनों को फिक्स किया जाता है. इसे मनमुताबिक शेप देकर डिजाइन भी करते हैं, जिससे हाथ देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं. नेल एक्सटेंशन की अवधि भी तीन से 6 महीने तक की होती है. इससे नाखून ज्यादा सुंदर तो दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ रिस्क भी हो सकते हैं.

Advertisement

नेल एक्सटेंशन आज एक पॉपुलर ब्यूटी ट्रेंड बन चुका है. इससे हाथों की खूबसूरती तो बढ़ जाती है, लेकिन कई रिस्क भी हो सकते हैं. इससे त्वचा समेत आपकी हेल्थ पर भी नेगेटिव इफेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर नेल एंक्सटेंशन करवाना है तो पहले जान लें कि इससे क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.

नेचुरल नेल्स डैमेज होना

नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले नेचुरल नेल्स को घिसा जाता है, जिससे उनकी प्राकृतिक चमक चली जाती है. नेचुरल नेल्स टूटने लगते हैं और ग्रोथ भी खराब हो जाती है. जब नेल एक्सटेंशन वाले नाखून हटते हैं तो हाथ देखने में काफी खराब लगने लगते हैं. नेल एक्सटेंशन के दौरान कई केमिकल्स का यूज होता है, जिससे नाखूनों में डिस्कलरेशन हो सकता है. इस वजह से नेल्स पर लाइन होना, सफेद या काले धब्बे बन जाना, नाखूनों में गड्ढे होना जैसी समस्याएं दिखने लगती हैं.

स्किन इन्फेक्शन होना

नेल एक्सटेंशन करवाने से डेली रूटीन का काम तो प्रभावित होता होता है. कई बार लोग नेल एक्सटेंशन करने वाले लोग प्रोफेशनल नहीं होते हैं. अनहाइजीनिक टूल्स की वजह से बैक्टीरिया के त्वचा के संपर्क में आने पर संक्रमण हो सकता है. इसके अलावा नाखूनों को चिपकाने के लिए यूज किए जाने वाले केमिकल्स की वजह से स्किन इंफेक्शन भी फैल सकता है.

क्यूटिकल्स ड्राई होना

नेल एक्सटेंशन करवाने से नाखूनों के आसपास की त्वचा पर भी बुरा असर होता है, इसलिए एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. इससे क्यूटिकल्स ड्राई हो सकते हैं. इस वजह से रैशेज, खुजली, पपड़ी बन जाना और घाव बन सकते हैं. जिससे काफी परेशानी होती है.

बड़ी बीमारियों का डर

नेल एक्सटेंशन की प्रक्रिया में यूवी लाइट्स के जरिए नेल्स में लगे केमिकल्स को सुखाया जाता है. इससे प्रीमेच्योर एजिंग हो सकती है और हाथों की त्वचा बूढ़ी दिख सकती है. इसके अलावा अगर आप बार-बार ये प्रक्रिया दोहराते रहते हैं तो स्किन कैंसर का रिस्क भी बढ़ सकता है.

Advertisements