डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद एलॉन मस्क को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल गई है. ट्रंप ने Elon Musk और विवेक रामास्वामी को DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी) की जिम्मेदारी दी है. इस डिपार्टमेंट के लिए अब लोगों की नियुक्ति की जा रही है.
इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर DOGE के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस हफ्ते की शुरुआत में ही Department of Government Efficiency ने X पर अपना अकाउंट क्रिएट किया है, जिस पर फॉलोअर्स की संख्या 14 लाख पहुंच गई है.
We are very grateful to the thousands of Americans who have expressed interest in helping us at DOGE. We don’t need more part-time idea generators. We need super high-IQ small-government revolutionaries willing to work 80+ hours per week on unglamorous cost-cutting. If that’s…
— Department of Government Efficiency (@DOGE) November 14, 2024
DOGE में काम करने के लिए चाहिए ये खूबियां
गुरुवार को DOGE ने अपने X अकाउंट पर जॉब के लिए एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में DOGE ने हजारों अमेरिकियों का आभार व्यक्त किया है, जो DOGE की मदद करना चाहते हैं. डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि उन्हें ‘पार्ट टाइम आइडिया जनरेटर’ की जरूर नहीं है.
वे सुपर हाई IQ वाले लोगों को तलाश रहे हैं. डिपार्टमेंट को ऐसे लोगों की जरूरत है जो हफ्ते में 80 घंटे से ज्यादा काम कर सकें. अगर आप में इस तरह की प्रतिभा है और आप हफ्ते में 80 घंटे से ज्यादा काम करने के लिए तैयार हैं, तो DOGE को DM में सीधे अपना CV भेज सकते हैं. पोस्ट के मुताबिक, CV भेजने वालों में से 1 परसेंट टॉप उम्मीदवारों का रिव्यू एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी लेंगे.
हालांकि, DOGE में काम करने के लिए आपको इतने एक्सपीरियंस की जरूरत होगी या क्या एजुकेशन होनी चाहिए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. डिपार्टमेंट ने उम्मीदवारों को अपना CV सीधे उन्हें भेजने के लिए कहा है. आवेदकों को अपना सीवी X पर ही DM करना होगा, लेकिन इस फीचर के लिए X पर पैसे देने होते हैं.
बता दें कि X पर DM फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पासे सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है, जिसकी कीमत 8 डॉलर मंथली है. मस्क ने इसके बारे में लिखा है कि निश्चित रूप से ये एक थकाने वाला काम है, जिसमें आपके बहुत से दुश्मन होंगे और आपको कोई मुआवजा भी नहीं मिलेगा.
क्या होगा DOGE का काम?
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ही इस डिपार्टमेंट का ऐलान किया है, जिसकी जिम्मेदारी एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को दी गई है. ये डिपार्टमेंट दूसरी सरकारी एजेंसियों को बेहतर बनाने के लिए काम करेगा. ये डिपार्टमेंट सरकार को बाहर से मदद करेगा.
इस डिपार्टमेंट का काम बड़ी संख्या में मौजूद संघीय एजेंसियों को बंद करके ब्यूरेक्रेसी को साफ करना है. DOGE बेवजह के सरकारी खर्च को कम करने पर भी काम करेगा. माना जा रहा है कि इस क्लिनअप अभियान के बाद अमेरिका की कई बड़ी एजेंसियों को बंद किया जा सकता है.