पथर्रा एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध प्रदर्शन पर रमन सिंह ने जानिए क्या कहा

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कवर्धा प्रवास के दौरान बेमेतरा रेस्ट हाउस में रुके. रमन सिंह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. दिवाली के मौके पर रमन सिंह ने बेमतरावासियों को बधाई दी. इस दौरान बेमेतरा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और फूल बारिश कर उनका अभिनंदन किया है.

बेमेतरा से मेरे पुराने संबंध: बेमेतरा रेस्ट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिवाली का अवसर है. पूरे प्रदेश में देश में दिवाली का पर्व मना रहे हैं. बेमेतरा से मेरा शुरू से ही लगाव रहा है. यहां मैंने पढ़ाई की है, यहां मैंने क्रिकेट खेला है. काफी दिन मैंने यहां समय निकाला. इसीलिए सभी से मेरे नजदीकी संबंध रहा है. महेश तिवारी के समय से क्षेत्र में मेरा लगातार मेरा संपर्क रहा है. दिवाली पर बेमेतरा के सभी लोगों से मुलाकात हुई. सभी को शुभकामनाएं.

पथर्रा एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर हो रहे विरोध को लेकर रमन सिंह ने कहा “लोगों ने अपनी पीड़ा बताई हैं. मुझसे मुलाकात की. उनकी बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा”.

बेमेतरा विधायक सहित कार्यकर्ता रहे मौजूद: कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू बेमेतरा जिला भाजपा अध्यक्ष, ओमप्रकाश जोशी पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा भाजयुमो के नेता परमेश्वर वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्तागण बड़ी संख्या शामिल हुए है.

 

Advertisements
Advertisement