सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स

आधार कार्ड आज के समय में पहचान का सबसे अहम डॉक्यूमेंट हो गया है. बैंक से लेकर सिम कार्ड और नौकरी तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन इसमें समस्या तब आती है जब कोई नकली आधार कार्ड का इस्तेमाल करता है.

Advertisement1

अक्सर लोग आधार कार्ड को देखकर ही मान लेते हैं कि ये सही है, जबकि इसकी जांच करना बेहद जरूरी है. इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आप आधार कार्ड वेरिफिकेशन घर बैठे ही कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में. चलिए आपको इसके प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताते हैं.

UIDAI वेबसाइट से वेरिफिकेशन

आपको आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर uidai.gov.in पर जाना होगा.

इसके बाद वहां पर आपको My Aadhaar सेक्शन में जाकर Verify Aadhaar Number का ऑप्शन चुनना होगा.

इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को डालना होगा.

वेरीफाई बटन पर क्लिक करते ही आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आधार नंबर एक्टिव है या डिएक्टिव.

अगर आधार एक्टिव दिखता है, तो इसका मतलब है कि कार्ड असली है और मान्य है.

mAadhaar ऐप से कैसे करें वेरिफिकेशन

UIDAI की ओर से mAadhaar नाम का एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराया गया है. इसमें वेरिफिकेशन के दो तरीके दिए गए हैं:

Verify Aadhaar Number- इसमें आपको आधार संख्या डालकर वेबसाइट की तरह वेरिफिकेशन करना होता है.

QR Code Scan- हर आधार कार्ड पर एक QR कोड प्रिंट होता है. mAadhaar ऐप से इसे स्कैन करके भी आधार की सच्चाई जानी जा सकती है.

फ्री और आसान सुविधा

आधार कार्ड वेरिफिकेशन की ये सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है. चाहे आप वेबसाइट का इस्तेमाल करें या mAadhaar ऐप का, दोनों तरीकों से मिनटों में आधार की सच्चाई आपके सामने होगी.UIDAI की ये सुविधा न केवल आपको सुरक्षित बनाती है, बल्कि किसी भी संभावित धोखाधड़ी से भी बचाती है. अब सिर्फ एक क्लिक या स्कैन से आप जान सकते हैं कि आपका आधार असली है या नकली.

Advertisements
Advertisement