जानें कौन है ब्रिटेन की लेबर पार्टी से MP बने नवेंदु मिश्रा?कानपुर से है खास नाता

लखनऊ। भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक नवेंदु मिश्रा ने ब्रिटेन के चुनाव में दूसरी बार जीत हासिल कर सांसद बनने का गौरव हासिल किया है. उन्होंने सर्वाधिक वोटों के साथ जीत दर्ज की है. लेबर पार्टी के टिकट पर स्टॉकपोर्ट सीट से चुनाव में जीत दर्ज करने वाले नवेंदु मिश्रा मूलत: कानपुर के रहने वाले हैं और उनका ननिहाल गोरखपुर में है. नवेंदु चार महीने पहले ही इंडिया आए थे, उसे दौरान उनका गोरखपुर आना भी हुआ था.

गोरखपुर के हुमायूंपुर में रहने वाले उनके मामा नीलेन्द्र पांडे ने बताया कि नवेंदु का जन्म साल 1989 में कानपुर में हुआ था. उनके पिता आर्य नगर कानपुर के मूल निवासी हैं. नवेंदु की मां मीनू मिश्रा ने गोरखपुर के कार्मल इंटर कॉलेज और फिर गोरखपुर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है. नवेंदु के पिता इंडियन पेट्रोकेमिकल कॉर्पोरेशन में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत रहे हैं. 25 साल पहले भी एक ब्रिटिश कंपनी में नौकरी करने के लिए ब्रिटेन चले गए और वहीं की नागरिकता ले ली.

नीलेंद्र पांडे ने बताया कि नवेंदु दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े हैं. उनके छोटे भाई दिव्येंदु मिश्रा और एक छोटी बहन मिताली मिश्रा है. नवेंदु ने उच्च शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद लेबर पार्टी में शामिल हो गए. वे स्टॉकपोर्ट निर्वाचन क्षेत्र से वह दूसरी बार रिकॉर्ड मतों के अंतर से सांसद बने हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 16000 मतों से जीत हासिल की है. जबकि कोई भी सांसद 1000 से 1500 वोटों से ज्यादा के अंतर से नहीं जीत सका है.

Advertisements
Advertisement