कोल्हापुर के बिजनेसमैन ने एक ही दिन में खरीदी 3 Rolls-Royce, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

भारतीय बिजनेसमैन संजय घोड़ावत ने एक ही दिन में तीन Rolls-Royce कारें खरीदी हैं. इनमें Rolls-Royce Cullinan Series II, Ghost Series II और Spectre EV शामिल हैं. इन लग्जरी कारों की कुल कीमत करीब 27 करोड़ बताई जा रही है, आइए उनके कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

Rolls-Royce Cullinan Series II दुनिया की सबसे शानदार SUV में से एक है. संजय घोड़ावत ने इसे Iguazu Blue रंग में चुना है. इसमें पतले एलईडी हेडलाइट्स, L-आकार के डीआरएल (डे-टाइम रनिंग लाइट्स), नया फ्रंट ग्रिल और एलॉय व्हील्स हैं. अंदर “Gallery” ग्लास पैनल और नया Spirit इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. यह 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन (571 bhp, 850 Nm) से चलता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.50 करोड़ से शुरू होती है

Rolls-Royce Ghost Series II

Rolls-Royce Ghost Series II दूसरी पीढ़ी का फैशनेबल सेडान है, जिसे Bohemian Red रंग में लिया गया है. इसमें भी नए हेडलाइट्स, बम्पर और व्हील्स हैं. ड्राइविंग अनुभव और लग्जरी के मामले में ये कार काफी एडवांस है. इसका इंजन वही 6.75-लीटर V12 है, जो 563 bhp और 850 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कीमत करीब 8.95 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.

Rolls-Royce Spectre EV

Rolls-Royce Spectre EV ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को Imperial Jade (हरा रंग) में चुना गया है. इसमें 102 kWh बैटरी है, जिसकी रेंज WLTP के अनुसार 530 km तक है. दो मोटर का सेटअप है, जो कुल मिलाकर 585 bhp और 900 Nm टॉर्क देता है. भारी होने पर भी यह सिर्फ 4.5 सेकंड में 0–100 km/h की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 7.5 करोड़ है. इन तीनों कारों की डिलीवरी का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें संजय घोड़ावत तीनों Rolls-Royce कारों के बीच खड़े दिख रहे हैं

बता दें कि संजय घोड़ावत Sanjay Ghodawat Group (SGG) के चेयरमैन हैं. उनकी कंपनियां ऊर्जा, हवाई सेवा और शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों में काम करती हैं. इसके अलावा वह Sanjay Ghodawat University के अध्यक्ष भी हैं.

Advertisements
Advertisement