Vayam Bharat

कोलकाता की एयर होस्टेस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, मलाशय में छिपाया था करीब 1 किलो सोना

30 मई को एक एयर होस्टेस को अपने मलाशय में छिपाकर मस्कट से कन्नूर तक लगभग 1 किलो सोना तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. DRI कोचीन की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI-कन्नूर) के अधिकारियों ने 28 मई को मस्कट से कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून नामक केबिन क्रू सदस्य को रोका.

Advertisement

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार उसकी व्यक्तिगत तलाशी के परिणामस्वरूप उसके मलाशय में छिपाकर लाया गया 960 ग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ. समाचार एजेंसी PTI ने बताया कि पूछताछ और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे क्षेत्राधिकार मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और कन्नूर की महिला जेल में 14 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया गया.

दावा किया कि भारत में यह पहला मामला है, जहां एयरलाइन क्रू सदस्य को मलाशय में सोना छिपाकर तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है. विस्तृत जांच शुरू हो गई है और अब तक मिले साक्ष्यों से पता चलता है कि वह पहले भी कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है. तस्करी गिरोह में केरल के लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. इस मुद्दे पर एयरलाइन के प्रतिनिधि से संपर्क कर उनका विचार जानने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

Advertisements