कोलकाता कांड: लोगों ने विरोध में घरों की लाइट की बंद, राजभवन में भी ब्लैकआउट

कोलकाता में सैकड़ों लोग अपने घरों की बत्तियां बंद कर सड़कों पर उतर आए और आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया. मृतक डॉक्टर के माता-पिता भी प्रदर्शन में शामिल हुए. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी राजभवन की बत्तियां बंद कर और मोमबत्ती जलाकर विरोध का समर्थन किया.

Advertisement

मृतक डॉक्टर के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें जाना पड़ेगा; और हम क्या कर सकते हैं? चीजें बहुत धीमी हो रही हैं; हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमारे पास बहुत सारे सवाल हैं, और हम इन सवालों को पुलिस से पूछेंगे.” आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रदर्शनकारियों ने कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

कोलकाता के श्याम बाजार में भी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए. कई लोग कैंडल जलाते हुए और कुछ तिरंगा लहराते हुए नजर आए. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रदर्शनकारियों ने भी अपने घरों की बत्तियां बंद कर दीं. बीजेपी नेता सुंकंत मजूमदार और अग्निमित्रा पॉल भी प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने रात के 9-10 बजे के बीच अपने घरों की लाइट्स बंद करने की अपील की थी.

बताया जा रहा है कि जादवपुर क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने विरोध के प्रतीकात्मक रूप में स्ट्रीट प्ले (गली नाटिका) प्रदर्शन किया. दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल और एम्स के डॉक्टर्स ने भी कैंडल जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की रात को अस्पताल के सेमीनार हॉल में मिला था. इसके बाद से यहां लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisements