कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष पर उग्र भीड़ ने हमला बोल दिया. कोर्ट से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति ने उनके सिर पर जोरदार थप्पड़ मार दिया. वो CRPF और कोलकाता पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मौजूद थे, इसके बावजूद लोगों उनके खिलाफ आक्रोशित दिखे. उनको देखते ही लोग गंदी-गंदी गालियां देने लगे. चोर-चोर के नारे लगाने लगे.
A crazy crowd today ganged up on to beat former RG Kar Principal Dr. Sandip Ghosh while he was being presented by CBI. One even slapped him. pic.twitter.com/yJBmbZxZDi
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) September 3, 2024
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को CBI की टीम संदीप घोष को लेकर अलीपुर कोर्ट पहुंची थी. उनके आने से पहले ही वहां बड़ी संख्या लोग जमा हो गए थे. लोग बहुत उग्र और आक्रोशित थे. उनके आते ही कोर्ट परिसर में उनके चारों ओर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इस भीड़ में वकीलों के साथ आम लोगों का एक बड़ा वर्ग भी शामिल था. कोर्ट रूम के अंदर भी कई लोगों ने संदीप का अपमान किया.
इसके बाद उन्हें बाहर ले जाने से पहले कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया. चूंकि CRPF CBI की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है, इसलिए उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर इलाके की घेराबंदी भी की. लेकिन जब CBI संदीप घोष को कोर्ट रूम से बाहर ले गई तो हंगामा शुरू हो गया. CBI उन्हें गाड़ी में बैठा रही थी, तभी एक आदमी थप्पड़ जड़ दिया.
इधर, CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद बंगाल सरकार ने डॉक्टर संदीप घोष को निलंबित कर दिया. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने उनको पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल से भी निलंबित कर दिया है. इससे पहले अलीपुर कोर्ट में सुनवाई के बाद संदीप सहित चार आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उनके साथ बिप्लव सिंह, सुमन हाजरा और अफसर अली खान भी शामिल हैं.