Vayam Bharat

Nabanna Protest रोकने के लिए कोलकाता पुलिस का ‘दिल्ली फॉर्मूला’, हाबड़ा ब्रिज पर खड़ी की लोहे की दीवार, मोबिल से कर दिया चिकना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता में छात्रों ने ‘नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन का ऐलान किया है. बता दें कि हाबड़ा में स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है. इस प्रदर्शन को लेकर कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है. हाबडा ब्रिज को सील कर दिया गया है. ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है और उसे मोबिल से चिकना कर दिया गया है ताकि कोई उसपर चढ़ न सके.

Advertisement

दिखी ‘दिल्ली की झलक’

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने दिल्ली वाला फॉर्मूला अख्तियार किया है. जैसे दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लोहे की दीवार खड़ी की गई थी. ठीक उसी तरह कोलकाता में इस प्रदर्शन को रोकने के लिए दीवार खड़ी की गई है.

भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि पश्चिमबंगा छात्र समाज नाम के संगठन ने यह प्रदर्शन बुलाया है. बीजेपी ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. टीएमसी ने इस प्रदर्शन को बीजेपी का साजिश बताया है. कोलकाता की सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. शहर में छिटपुट बारिश हो रही है लेकिन पुलिस बल तैनात है. सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं.

हाबड़ा ब्रिज को किया गया सील

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता के हाबड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं है. भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. बारिश के बावजूद कोलकाता पुलिस कमिश्नर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. लोहे की दीवार से इस ब्रिज को सील किया गया है.

जानें किन छात्रों ने बुलाया प्रदर्शन

इस प्रदर्शन का आयोजन रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के एमए छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय के शुभंकर हलदर और सयान लाहिड़ी नामक छात्रों द्वारा बुलाया गया है. इन छात्रों का कहना है कि उनका राजनीति से लेना-देना नहीं है लेकिन उनकी मांग है कि ममता बनर्जी सीएम पद से इस्तीफा दें.

छात्रों की हैं ये 3 मांग

सयान लाहिड़ी ने कहा कि विरोध एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी 3 मांगे हैं. अभया के लिए न्याय, अपराधी के लिए मौत की सजा और ममता बनर्जी का इस्तीफा.

नबन्ना भवन के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा

कोलकाता पुलिस ने बताया कि ‘नबन्ना अभियान’ को देखते हुए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. कुल 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं. अलग,अलग महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड बनाए गए हैं. नबन्ना भवन के बाहर कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस का 3 लेयर सुरक्षा घेरा रहेगा. अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की अपील की गई है. वाटर कैनन और बज्र वाहन भी तैयार रखे गए हैं.

Advertisements