कोलकाता: चलती टैक्सी में सवार यात्रियों से 2.66 करोड़ रुपये की लूट, टैक्सी ड्राइवर मौके से गायब 

कोलकाता में सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है. एक फॉरेन एक्सचेंज फरिम के दो कर्मचारी जब 2.66 करोड़ रुपये की नकदी लेकर टैक्सी से बैंक जा रहे थे, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखाकर उनसे पैसे लूट लिए. यह घटना शहर के व्यस्त इलाके में हुई जिससे पूरे कोलकाता में हड़कंप मच गया.

Advertisement

जबरन टैक्सी में घुसे

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे हुई. दोनों कर्मचारी SN बनर्जी रोड स्थित अपने कार्यालय से पार्क सर्कस स्थित बैंक जाने के लिए एक टैक्सी में सवार हुए थे. जब टैक्सी फिलिप्स मोड़ के पास पहुंची, तभी दो अज्ञात युवक जबरन टैक्सी में घुस गए. उन्होंने हथियार दिखाकर टैक्सी चालक को कमरडांगा इलाके की ओर चलने को मजबूर किया.

करोड़ों रुपये से भरे बैग लेकर फरार

कमरडांगा पहुंचते ही बदमाशों ने टैक्सी का डिक्की खुलवाया और उसमें रखे करोड़ों रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए. लूट के बाद टैक्सी ड्राइवर भी मौके से गायब हो गया, जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया है.

कोलकाता पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. लूट की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास की दुकानों के मालिकों से पूछताछ की जा रही है. लूट की घटना में जिन कर्मचारियों से रुपये लूटे गए, उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या घटना में टैक्सी ड्राइवर की मिलीभगत थी या वह भी डर के कारण भाग गया. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisements