क्या आपने कभी सोचा है कि लंदन की सड़कों पर भी कोलकाता के फेमस स्ट्रीट फूड झालमुरी का मजा लिया जा सकता है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ब्रिटिश शख्स लंदन की गलियों में ठेठ बंगाली अंदाज में झालमुरी बेचते हुए नजर आ रहा है.
ब्रिटेन के एक शख्स ने लंदन के बीचों-बीच कोलकाता की आइकॉनिक स्ट्रीट फूड झालमुरी परोसकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फूड ब्लॉगर अंश रेहान द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में एंगस डीनन को अपने स्टॉल पर मसालेदार झालमुरी बनाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
क्या है डीनन की कहानी
डीनन, जो पहली बार कोलकाता आए थे, वहीं झालमुरी के जायके से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने लंदन में अपना खुद का ‘झालमुरी एक्सप्रेस’ शुरू कर दिया. यहां वे लोकल्स और पर्यटकों के लिए बंगाल के स्वाद को लाने की पूरी कोशिश करते हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले भी बने थे चर्चा का हिस्सा
ये पहली बार नहीं है जब डीनन का वीडियो वायरल हुआ हो. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने लंदन के ओवल ग्राउंड के बाहर क्रिकेट फैंस को झालमुरी परोसी थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे. इतना ही नहीं, उनके एक वीडियो ने महानायक अमिताभ बच्चन का भी ध्यान खींचा था. बिग बी ने वीडियो को अपने अंदाज में रीशेयर कर डीनन की तारीफ की थी.
खाने का कोई बॉर्डर नहीं होता
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर ढेरों कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी ने लिखा-खाने का कोई बॉर्डर नहीं होता और ये वीडियो इस बात का सबूत है. लोगों ने एंगस डीनन के कोलकाता की झालमुरी के प्यार की तारीफ करते हुए कहा कि उनका ये प्यार अब बंगाल की सड़कों से निकलकर लंदन की गलियों तक फैल चुका है.