कोरबा: जिले के बालकोनगर थाना क्षेत्र में 11 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह शर्मनाक वारदात लालघाट क्षेत्र में हुई, जहां मुंडा मोहल्ला निवासी सरना सिंकू (26 वर्ष), पिता शंकर सिंकू ने मासूम को बहला-फुसलाकर अपने हवस का शिकार बनाया.
परिजनों की शिकायत पर बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 65(2) BNS और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जांच के दौरान यह बात भी सामने आया है कि आरोपी सरना सिंकू पूर्व में अपने पुत्र की हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, और लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है.