कोरबा: एक ही बाइक पर 5 युवक बनाते रहे रील, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन; SP बोले– होगी सख्त कार्रवाई…

कोरबा में एक ही बाइक पर 5 दोस्त सवार होकर शहर में घूमने निकले। इसका वीडियो सामने आया है। टीपी नगर चौक के पास पांचों युवकों ने पहले तो यातायात नियम तोड़ा फिर अपनी हरकत का वीडियो बनवाकर फिल्मी गाने के साथ सोशल मीडिया में डाला।

Advertisement

मामला सीएसबी चौकी है। वीडियो में दिख रहा है कि बाइक (UP64X9759) पर सवार युवक कुआं भट्ट से शहर की ओर आ रहे थे। शाम के समय टीपी नगर चौक से गुजरते हुए वे पाम मॉल की तरफ निकल गए। वीडियो बना रहे लोगों को हाथ हिलाकर दिखाते हुए भी नजर आए।

वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। अब तक 1293 से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है। करीब 800 लोगों ने इसे शेयर किया है। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं।

कुछ ने वीडियो की तारीफ की तो कुछ ने पुलिस की कार्रवाई न होने पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा कि बिलासपुर पुलिस होती तो अब तक कार्रवाई हो गई होती।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisements