कोरबा जिले एक 35 वर्षीय महिला घर से खेती करने के लिए थरहा लेने के नाम पर निकली थी लेकिन वह देर शाम को घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता सताने लगी लेकिन पूरी रात वह घर नहीं लौटी. जिसके बाद अगले दिन महिला की लाश मानगुरु के पहाड़ में मिली है. जहां अज्ञात हत्यारे ने उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की है. लाश मिलने की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची थी. जहां पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटनास्थल की जांच पड़ताल करती पुलिस व फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानपुर नंदबाई 35वर्ष पति उत्तम सिंह रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे अपने घर से धान का थरहा लेने जाने के नाम पर घर से निकली थी लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला और वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने आसपास व परिचितों के यहां उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर का मामला
जिसके बाद पूरी रात नंदबाई अपने घर वापस नहीं लौटी। इसके उपरांत परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे. इसी बीच सोमवार की दोपहर नंदबाई की लाश कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर के पहाड़ पर मिली. लाश मिलने की सूचना पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची. मानगुरू जंगल में महिला का शव मिलने की सूचना पर सीन ऑफ क्राईम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ राजश्री सिंह प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान, आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल एवं शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया. मृतका सिर के दाहिने तरफ, पीठ में, दोनों हाथ में दोनों पैर में चोट के निशान एवं खून के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से घटना को अंजाम दिया जाना प्रतीत होता है. घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एवं प्रदर्श संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने एवं पोस्टमॉर्टम कराने निर्देशित किया गया है.