कोरबा: कोरबा: कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे- 130 पर आज सुबह लगभग 8:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार के पास तेज रफ्तार माजदा और विंगर की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस विंगर में छात्र, शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत 12 लोग सवार थे. जिनमें दो शिक्षिका की मौत हो गई. इस हादसे में दो बच्चे, एक बच्ची समेत 5 शिक्षक-शिक्षिकाओं को गंभीर चोटें आई हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 112 समेत अन्य एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, विंगर में सभी सवार एकलव्य आवासीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं बताए जा रहे हैं, जो स्कूल जा रहे थे. माजदा और विंगर की रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर बेहद भीषण थी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में अंजना शर्मा और मंजू शर्मा की मौत हो गई.
विंगर में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, अंजना शर्मा, मंजू शर्मा, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा बच्ची, निखिल यादव बालक और रुचिका चटर्जी सवार थे. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे कई की जान बचाई जा सकी. फिलहाल अभी तक जनहानि नहीं हुई हैं, वही गंभीर रूप से घायल लोगों की स्थिति पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं.