Vayam Bharat

Korba : स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, ट्रक और ट्रेलर को भी किया आग के हवाले

कोरबा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार के पास ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मार दी. हादसे में 1 युवक यश दुबे की मौके पर ही मौत हो गई और 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजन और लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. यहां घटनाकरित ट्रक और 1 अन्य ट्रेलर में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया है. मौके पर पुलिस, दल-बल के साथ पहुंची और दमकल को सूचना दी.

Advertisement

यहां आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा किया और दमकल की गाड़ी को भी आग बुझाने रोक दिया. बड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजन को समझाकर 50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गई. यहां राताखार मुख्यमार्ग पर खड़े ट्रेलरों पर कार्रवाई और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग को पूरी करने का आश्वासन देते हुए चक्काजाम को समाप्त कराया है. चक्काजाम समाप्त होते ही शव को मर्च्युरी ले जाया गया है और दमकल की गाड़ी ने ट्रक और ट्रेलर में आग बुझाई है.

आपको बता दें कि नववर्ष के दिन कोरबा में यह बड़ी घटना घटी है, जिसमे आक्रोशित लोगों को शांत कराने सभी थाना, चौकी से पुलिस बल बुलाया गया था.

Advertisements