कोरबा: SECL जीएम ऑफिस के सामने एंबुलेंस में लगी आग, दो दमकलों की मदद से पाया गया काबू

छत्तीसगढ़ के कोरबा में SECL जीएम ऑफिस के सामने खड़ी एक निजी एम्बुलेंस में सोमवार को आग लग गई। SECL और नगर निगम की दमकल वाहनें मौके पर पहुंचीं। हालांकि तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी।

आग लगने के बाद ऑफिस में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल आए। सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों तरफ आवाजाही रोक दी गई। एसईसीएल कर्मी शैलेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद विभागीय एंबुलेंस को तुरंत मौके पर बुलाया गया।

विभाग में ठेके पर लगी थी एम्बुलेंस

यह एंबुलेंस एसईसीएल विभाग में ठेके पर काम करती थी। इसका उपयोग मानिकपुर खदान के कर्मियों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता था। घटना के दिन सोमवार की सुबह ड्राइवर एंबुलेंस को पेड़ के नीचे खड़ी कर कहीं चला गया था।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। विभाग ने इसके लिए पत्र भी लिखा था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग दुर्घटनावश लगी या फिर किसी ने जानबूझकर लगाई।

Advertisements
Advertisement