कोरबा: कटघोरा नगर पालिका की बदहाल व्यवस्था को लेकर भाजपा मंडल ने मंत्री लखनलाल देवांगन को सौंपा ज्ञापन, कांग्रेस अध्यक्ष पर उठाए सवाल

कोरबा: कटघोरा नगर पालिका परिषद में फैली अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर भाजपा मंडल ने प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा मंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर त्वरित कार्रवाई की मांग की.

Advertisement1

भाजपा मंडल द्वारा सौंपे गए पत्र में उल्लेख किया गया कि नगर में जल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. आए दिन पानी की सप्लाई बाधित रहती है और जो पानी आता है, वह गंदा और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इसके अलावा, राधा सागर तालाब में आपराधिक तत्वों द्वारा मछली व कछुओं को मारने की घटनाएं सामने आई हैं, जिन पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है.

नगर की सड़कों पर आवारा मवेशियों की भरमार, ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है लेकिन नगर पालिका प्रशासन की ओर से इन्हें नियंत्रित करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है. डीएमएफ मद से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और लागत को लेकर नागरिकों में असंतोष है. भाजपा ने मांग की है कि इन निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन सक्षम अधिकारियों द्वारा कराया जाए.

स्ट्रीट लाइट की बदहाली भी एक बड़ी समस्या बन चुकी है. बस स्टैण्ड, तहसील परिसर और मुख्य डिवाइडरों पर हैलोजन लाइटों की भारी कमी के कारण रात में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं बस स्टैंड परिसर में शौचालय की स्थिति भी अत्यंत दयनीय है, जिससे यात्रियों खासकर महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

भाजपा मंडल ने मंत्री देवांगन से आग्रह किया है कि नगर पालिका कटघोरा में शहरी सुविधाओं पर नियंत्रण और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक विशेष सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जिससे नगरवासियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सके. भाजपा ने स्पष्ट किया है कि वह नगर की जनता से जुड़े हर मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और समाधान के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisements
Advertisement