कोरबा: सीएएफ जवान ने चाचा ससुर और साली को उतारा मौत के घाट, इलाके में भारी तनाव…नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दौरे से कुछ घंटे पहले ही एक जवान द्वारा दो लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार, CAF की 13वीं बटालियन में पदस्थ जवान टेसराम बिंझवार ने अपने ससुराल उमेदी भांठा में पहुंचकर अचानक फायरिंग कर दी. फायरिंग में उसकी साली और चाचा ससुर को गोली लगी. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.

Advertisement1

सीएम साय के दौरे में ड्यूटी थी लगी

बताया जा रहा है कि आरोपी जवान की ड्यूटी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कोरबा दौरे में लगी थी. बावजूद इसके वह ड्यूटी छोड़कर अपने ससुराल पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही हरदीबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

मृतकों की पहचान

घटना में जिन दो लोगों की जान गई है, उनकी पहचान राजेश बिंझवार (38 वर्ष) आरोपी का चाचा ससुर, निवासी महुआडीह थाना हरदीबाजार और मदालसा बिंझवार (21 वर्ष) आरोपी की साली के तौर पर की गई है. दोनों के शवों को फिलहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भिलाईबाजार में रखा गया है.

आरोपी जवान हिरासत में, पूछताछ जारी

पुलिस ने आरोपी जवान टेसराम बिंझवार को गिरफ्तार कर लिया है और उसे दीपका थाने में रखा गया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि टेसराम अपनी पत्नी अवध बाई से दो साल पहले सामाजिक बैठक के बाद अलग हो गया था. वह अपनी साली और चाचा ससुर को इस पारिवारिक विघटन के लिए जिम्मेदार मानता था. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.

गांव में तनाव, चक्काजाम की चेतावनी

घटना के बाद उमेदीभाठा गांव में तनाव का माहौल है. मृतकों के परिजन ने स्वास्थ्य केंद्र भिलाई बाजार के सामने से किया चक्काजाम है. पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहा है.

सीएम दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोरबा दौरे पर हैं और इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस जवान की ड्यूटी कार्यक्रम में थी, वही इस प्रकार की जघन्य वारदात को अंजाम देता है, यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है.

Advertisements
Advertisement