कोरबा: कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा सागर तालाब में आज सुबह एक व्यक्ति की तैरती हुई शव देखी गई. मृतक की पहचान कटघोरा निवासी जुगल अग्रवाल के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि सुबह घर से मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकला हुआ था जहां तालाब में हाथ पैर धोने के लिए गया हुआ था. अचानक फिसल जाने से वह गिर गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
मृतक जुगल अग्रवाल कपड़े का व्यवसाई है और अंबिकापुर कटघोरा मुख्य मार्ग पर जुगल क्लॉथ स्टोर के नाम से दुकान संचालित है घटना की जानकारी फैलते ही तालाब किनारे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए.
वहीं घटना किसी सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही में जुटी कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई जहां पुलिस आगे की जांच करवाई में जुटी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.