कोरबा: लगातार बारिश से बांगो बांध के 4 गेट खोले गए, हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा 23,420 क्यूसेक पानी…32 गांवों में अलर्ट

कोरबा: बिलासपुर और सरगुजा संभाग में लागातार हो रही बारिश से मिनीमाता बांगो बांध का जल स्तर बढ़ने से बांध के 4 गेट खोल दिए गए हैं. गुरुवार दोपहर मिनीमाता बांगो बांध का जल स्तर 358.10 मीटर और 90.71% होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. गेट नंबर 4, 5, 6 और 8 को खोलकर लागातार पानी छोड़ा जा रहा है. मिनीमाता बांगो जलाशय के गेट नंबर 4 को 0.50 मीटर खोलकर 2960 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि गेट नंबर 5 और 6 को 1.50 मीटर खोलकर 8750 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

Advertisement1

गेट नंबर 8 को 0.50 मीटर खोलकर 2960 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस प्रकार, बांध से कुल 23420 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है. बांध से लगातार पानी छोड़े जाने पर  कार्यपकं अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि बांध के 4 गेटों को अभी समय 2:40 PM पर खोल दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि बांध के जल स्तर की निगरानी की जा रही है, वही बांध पर प्रभावित 32 गांव में मुनादी कर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement