कोरबा: लोगों के लिए आफत बना ट्रकों से उड़ता राखड़, बिना तिरपाल ढंके कर रहे परिवहन…विभाग मौन

कोरबा: जिले में राखड़ परिवहन ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है. खुले में बिना तिरपाल ढंके दौड़ रहे ट्रक सड़क पर जगह-जगह राखड़ फैला रहे हैं. धूल और राखड़ उड़ने से राहगीर न केवल परेशान हैं, बल्कि लगातार सड़क हादसों की आशंका भी बढ़ गई है.

Advertisement1

नियमों की अनदेखी, विभाग खामोश

एनटीपीसी धनरास राखड़ डेम से रोजाना बड़ी संख्या में ट्रक राखड़ लेकर निकलते हैं. इनमें से अधिकतर वाहन ओवरलोड रहते हैं और परिवहन नियमों को दरकिनार करते हुए बिना ढंके सड़कों पर फर्राटा भरते हैं. परिवहन और जिम्मेदार विभाग सब कुछ जानते हुए भी मौन बने हुए हैं.

सड़क पर जगह-जगह राखड़ का ढेर

कोरबा जिले धनरास से कटघोरा मार्ग तक हर जगह सड़क पर राखड़ का अंबार दिखाई देता है. ओवरलोडिंग के चलते ट्रकों से राखड़ गिरता रहता है, जिससे सड़कें फिसलनभरी हो गई हैं. यह स्थिति राहगीरों की मुश्किलें और बढ़ा रही है.

ग्रामीणों और यात्रियों का आक्रोश

लगातार राखड़ उड़ने से आसपास के गांवों के लोग और यात्री गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं. धूल भरी हवा से सांस लेने में तकलीफ हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है. ग्रामीणों ने विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Advertisements
Advertisement