Korba: पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बोले- भाजपा लगा रही है फर्जी आरोप, करा लें मेरी जांच जेल जाने के लिए तैयार

नगर निगम चुनाव के लिए कोरबा क्षेत्र में 11 फरवरी को मतदान होना है। निगम क्षेत्र के 2 लाख 67 हजार 103 मतदाता इस बात को तय करेंगे की अगला महापौर कौन होगा। चुनाव प्रचार की शुरुआत होने के साथ अब कई प्रकार की चीज सामने आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस बात का खुलासा किया कि पिछले वर्षों में उन्हें नल कनेक्शन देने से इनकार किया गया जबकि हमने अपने कार्यकाल में 10000 निशुल्क कनेक्शन बांट दिए।

विधानसभा चुनाव के बड़े अरसे बाद पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल मीडिया से रूबरू हुए। आज उनके तेवर काफी आक्रामक थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अपने विधायक कार्यकाल के दौरान उन्होंने नगर निगम से नल कनेक्शन की मांग की थी जिस पर इंकार कर दिया गया था। जबकि नगर निगम में कांग्रेस की महापौर रेनू अग्रवाल के कार्यकाल में लोगों को 10000 नल कनेक्शन निशुल्क देने का काम हमने किया।

पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए आगे अगर उसमें दम है तो वह एसईसीएल से क्षेत्रीय विकास के लिए 30 करोड रुपए लेकर दिखाएं। पूर्व मंत्री का कहना था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सड़क विकास के लिए 300 करोड़ की राशि दिलवाई है।

पूर्व मंत्री की नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि उन्होंने एक सड़क के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी जिसका काम अब तक शुरू नहीं हो सका है। लोगों को पट्टा दिए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले वर्षों में इस तरह की सुविधा दी है जबकि भाजपा सरकार इस पर सवाल खड़े कर रही है।

पूर्वराजस्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फर्जी आरोप लगाती है मेरे हर काम की जांच कर ले मेरी प्रॉपर्टी की जांच कर ले मैं मंत्री था अगर एक तिनका भी गलत मिलता है तो उसे जेल भेज दे वह तैयार है। केवल और केवल भाजपा सरकार आरोप प्रत्यारोप लगती है कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उन्होंने गरीबों को पट्टा दिया भाजपा के 5 सालों में 1 साल तो गुजर गए हैं 4 साल बाकी है पट्टा देकर दिखाएं। कांग्रेस कार्यकाल में उन्होंने 10000 पट्टा वितरण किया है जिसे जनता आज खुश है और इसका परिणाम आगे जरुर देखने को मिलेगा।

Advertisements
Advertisement