कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप, युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार का मामला सामने आया है। इस मामले में लव जिहाद का आरोप भी लगाया गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी के रसूखदार पिता की भूमिका भी जांच के दायरे में है, लेकिन अभी तक उस पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पीड़िता की विधवा मां मजदूरी कर परिवार का पेट पालती है। उसका आरोप है कि सोहेल खान ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया और लंबे समय तक उसके साथ अनाचार करता रहा। मां ने कई बार अपनी बेटी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सोहेल के रसूखदार पिता ने हर बार उसका साथ दिया।

पीड़िता की मां का आरोप है कि जब भी वह आरोपी के पिता के पास अपनी बेटी को वापस लाने की गुहार लगाने जाती, तो वह धमकाते हुए कहता — “जहां जाना है जा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, पुलिस मेरी जेब में है।” बावजूद इसके मां हार नहीं मानी और आखिरकार सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना ने बताया कि पीड़िता के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर आरोपी सोहेल खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं आरोपी के पिता की भूमिका को लेकर भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Advertisements