Vayam Bharat

Korba : सराफा व्यवसायी की हत्या, नकाबपोश बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार

कोरबा : जिले के CSEB चौकी क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों द्वारा TP नगर स्थित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपालराय सोनी में घर पर घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. और घर के सामने रखी कार को भी लेकर फरार हो गए हैं. मौके की गंभीरता को देखते हुए SP सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने नाकेबंदी कर दी गई है, वहीं सुबह बिलासपुर रेंज IG भी पहुंचे और मौका मुआयना किया गया.

Advertisement

दरअसल, CSEB चौकी क्षेत्र के T P नगर स्थित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपालराय सोनी पर 2 बदमाशों ने घर में घुसकर प्राणघातक हमला कर दिया और और फिर घर के सामने रखी कार को लेकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही SP सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंच गए और शहर में नाकेबंदी कर दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुबह बिलासपुर रेंज के IG संजीव शुक्ला भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया है.

आपको बता दें कि बदमाश CCTV कैमरे की DVR को भी लेकर फरार हो गए हैं. यह घटना शहर के व्यस्तम इलाका, बस स्टैंड के थोड़ी ही दूर ही में अंजाम दिया गया है. इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है और कहीं न कहीं इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisements