Chhattisgarh: मनोज शर्मा बने भाजपा कोरबा के नए जिला अध्यक्ष, दीपका समेत पूरे जिले के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल.
भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मनोज शर्मा को कोरबा जिले का नया भाजपा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने उनके अनुभव, समर्पण, और संगठन के प्रति निष्ठा को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.
मनोज शर्मा का राजनीतिक सफर प्रेरणादायक रहा है. वे विशाल शर्मा टेंट हाउस, सुरेश मंगलम और विवेक फ्लोर मिल जैसे प्रतिष्ठानों के संचालक होने के साथ-साथ समाजसेवा और संगठन में उल्लेखनीय भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य, भाजपा जिला कोरबा प्रभारी, और नगर पालिका परिषद दीपका के अध्यक्ष जैसे कई अहम पदों पर काम किया है.
अपने राजनीतिक जीवन में मनोज शर्मा ने जमीनी स्तर पर समाज के हर वर्ग के लिए काम किया. 1996 से 2003 तक वे ग्राम पंचायत दीपका में दो बार निर्विरोध निर्वाचित पंच बने. किसान बोनस आभार यात्रा और भू-विस्थापितों के अधिकारों के आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मनोज शर्मा ने कोरोना काल में भी पार्टी के निर्देशित कार्यों का ईमानदारी से पालन किया। साथ ही उन्होंने असहाय लोगों को व्यक्तिगत सहायता पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया.
उनकी नियुक्ति के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और तालियों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया. भाजपा को उम्मीद है कि, मनोज शर्मा के नेतृत्व में कोरबा जिले में संगठन और अधिक सशक्त होगा और पार्टी की मजबूती नए आयाम छुएगी.