कोरबा: स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाशों ने छात्रा पर किया ब्लेड से हमला, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

कोरबा : ढेंगुरनाला स्थित अपने घर से सायकिल पर निकली स्वामी आत्मानंद स्कूल की 12वीं साइंस की छात्रा पर 2 अज्ञात नकाबपोश युवकों ने ब्लेड से हमला कर दिया है और कॉलोनी की ओर भाग गए हैं. हमले से छात्रा के दाएं हाथ और चेहरे पर चोट आई है.

इस घटना को बदमाशों ने पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल जाते वक्त अंजाम दिया है. 2 नकाबपोश बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, परिजन ने CSEB चौकी में एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है.

विचार करने वाली बात है कि आखिर बदमाशों ने युवती पर हमला किस कारण से किया है क्या वह छात्रा के परिचित थे?

पुलिस जांच में जुटी हुई है CCTV फुटेज भी खंगाल रही है आरोपियों के हिरासत में आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.

Advertisements
Advertisement