कोरबा: मेडिकल कॉलेज के छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी, परीक्षा से पहले उठाया दर्दनाक कदम

कोरबा: जिले के मेडिकल कॉलेज में एक छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने से हड़कंप मच गया. बिलासपुर निवासी 24 वर्षीय हिमांशु कश्यप ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. हिमांशु जिला मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और हॉस्टल के कमरा नंबर A/13 में अपने साथी पुष्पराज के साथ रहता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

Advertisement1

जांच के दौरान पाया गया कि कमरा अंदर से बंद था और शव कमरे के अंदर एंगल से रस्सी के सहारे लटका हुआ था. बताया जा रहा है कि हिमांशु को उसी दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक फॉलोलॉजी का एग्जाम देना था, लेकिन परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. वह पिछले एक साल से पढ़ाई में पिछड़ रहा था और बैक में था.

जांच में यह भी सामने आया है कि आत्महत्या से कुछ समय पहले हिमांशु एक्टिवा से मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक दुकान पर गया था, जहां से उसने रस्सी खरीदी थी. यह पूरी घटना कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. हॉस्टल में लगभग 150 छात्र रहते हैं और घटना के बाद पूरे परिसर में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement