Vayam Bharat

Korba : जमीन विवाद शांत कराने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि को पड़ा तमाचा, पुलिस का संरक्षण मिलने की बात आई सामने, देखें वायरल Video

कोरबा : कोरबा के दादरखुर्द में जमीन के विवाद को शांत कराने पहुंचे मंत्री लखनलाल देवांगन के विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद को जमीन पर कब्जा जमा रहे सौरभ तिवारी ने तमाचा जड़ दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, दादरखुर्द में बिसाहू यादव की जमीन 3 पीढ़ी से काबिज है जिसको सौरभ तिवारी हथियाना चाहता है, मामला SDM न्यायालय में चल रहा है और न्यायालय का फैसला मान्य होगा. लेकिन इस दौरान दबंगो के हौसले बुलंद है और वह लगातार जमीन के लिए विवाद कर रहे है. वहीं जमीन के लिए हो रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि को जोर का तमाचा जड़ दिया गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

यहां दबंगो को मानिकपुर पुलिस का संरक्षण मिलने का आरोप पीड़ित पक्ष ने लगाया है और SP से शिकायत की है. इधर, विधायक प्रतिनिधि को थप्पड़ जड़ने की बात कार्यकर्ताओ ने मंत्री से की है. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.

Advertisements