कोरबा: छत्तीसगढ़ में गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लाह से मनाया जा रहा है, कोरबा जिले के कटघोरा शहर में गणेश को लेकर लोगों में अलग उत्सव देखने को मिल रहा है. इस वर्ष समिति ने केरल के तिरुअनन्तपुरम स्थित भगवान विष्णु के प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर का आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. 111 फुट ऊँचा पंडाल केवल जिले ही नही बल्कि छत्तीसगढ़ में श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
पंडाल निर्माण का कार्य कलकत्ता से आए निर्माण कारीगरों द्वारा युद्धस्तर पर किया गया है. “कटघोरा का राजा” की 21 फुट ऊँची विशाल और आकर्षक प्रतिमा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम थनौद स्थित प्रसिद्ध राधे आर्ट गैलरी में निर्मित हो रही है. साथ ही रोजाना गंगा आरती की थीम में आरती की जाएगी लगभग हजारों की संख्या में प्रदेश समेत अन्य जिलों के लोग यहां देखने के लिए पहुंचते है.
समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल भव्य पंडाल और प्रतिमा तैयार करना नहीं, बल्कि लोगों में भक्ति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना भी है.