Vayam Bharat

कोरबा: पास्टर ने चमत्कार के नाम पर ठगा, 20 रुपए के नोट को 1000 में बेचा, कहा- तिजोरी में रखो, कई गुना बढ़ेंगे पैसे

कोरबा जिले में ईसाई समाज के एक पास्टर पर चमत्कार के नाम पर 20 रुपए के नोट को 1000 रुपए में बेचा है. महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की है कि पास्टर ने उन्हें 20 रुपए देकर कई गुना पैसे बढ़ने के नाम पर ठगी की है. जब लोगों ने पैसे नहीं बढ़ने का कारण पूछा तो उनके साथ गाली-गलौज कर भगा दिया.

Advertisement

यह मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है. ईसाई समाज के पास्टर का नाम भीम चंद्रा बताया जा रहा है. पास्टर पर यह भी आरोप है कि वह कुछ लोगों को नीच जाति के हो कहकर चर्च में प्रवेश नहीं करने देता. आर आशीष बर्मन ने शिकायत करते हुए बताया कि पास्टर मानिकपुर के क्वार्टर में अवैध तरीके से रहकर लोगों के साथ बेवजह गाली-गलौज करता और करवाता है.

पीड़ितों ने बताया कि इस पास्टर ने 20 रुपए के नोट को चमत्कारी बताकर कई लोगों से प्रति व्यक्ति एक-एक हजार वसूल लिया. पास्टर ने कहा कि इसे तिजोरी में रखो पैसे कई गुना बढ़ जाएंगे. जब इस नोट का कोई चमत्कार नहीं दिखा तब लोगों ने पास्टर से मुलाकात की तो उसने गाली-गलौज की.

पीड़ित श्याम बाई ने बताया कि वह जब उसके संपर्क में आया तो उसके बाद उसने एक 20 का नोट दिया और उसने कहा कि इस नोट को सुरक्षित घर में रख देना. इसके बाद घर में आशीष आएगा और उसके झांसे में आकर 20 के नोट को 1000 में लेकर घर पर रखी हुई थी. काफी समय बीत जाने के बाद जब लगा कि वह ठगी का शिकार हो गई है तब उसने इसके शिकायत पुलिस से की है.

दूसरी शिकायतकर्ता मंजू चौहान ने बताया कि जब उसने पास्टर से जाकर कहा कि इस नोट पर कोई आशीष नहीं है तब उसने उसे काफी बुरा भला कहा और उसे उसके पास आने से मना कर दिया गया. महिला ने बताया कि ऐसे कई लोगों को 20 के नोट को उसने लोगों को 1 हजार रुपए में बेचा है. वह अब इस मामले में कार्रवाई चाहती हैं.

महिलाओं ने आरोप लगाया है की पास्टर भीम चंद्रा बदतमीज है. मानिकपुर की महिलाओं ने जिस भीम चंद्रा पर ठगी का आरोप लगाया है. जानकारी मिली है कि उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और लोगों को धर्म बदलने के लिए प्रेरित भी करता है. मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि महिलाओं के द्वारा शिकायत किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements