कोरबा: बालको इंजीनियर के घर 2 लाख की चोरी, बेटी के एडमिशन के लिए गए थे बाहर, चोर DVR भी ले उड़े…

कोरबा में बालको के एक इंजीनियर के घर चोरी की वारदात सामने आई है। एसईसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर अनुराग गाड़िया का परिवार बेटी का एडमिशन कराने बाहर गया हुआ है। उनकी पत्नी अंशु मालनी गाड़िया सीसीएल हॉस्पिटल में नर्स हैं।

Advertisement1

घटना का पता तब चला जब रविवार सुबह घर की सफाई करने आई नौकरानी रजनी बाई ने मुख्य गेट का ताला टूटा देखा। उसने तुरंत मकान मालिक और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मानिकपुर चौकी पुलिस को खबर दी गई

सीसीटीवी फुटेज भी किया गायब

चौकी प्रभारी नवीन पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बेडरूम में अलमारी टूटी मिली और पूरा कमरा बिखरा हुआ था। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

कितने की चोरी, मकान मालिक के लौटने पर होगा खुलासा नौकरानी के मुताबिक, उसे अंदाजा नहीं कि कितने की चोरी हुई है। वहीं, रिश्तेदारों ने फोन पर बातचीत के आधार पर लगभग 2 लाख रुपए की चोरी की आशंका जताई है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मकान मालिक के लौटने के बाद ही वास्तविक नुकसान का आंकलन हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Advertisements
Advertisement