कोरबा: तेज रफ्तार कार मिक्सर मशीन से टकराई, 3 गंभीर रूप से घायल

कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार मिक्सर मशीन से टकरा गई, जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना उमरेली सिवनी मुख्य मार्ग पर हुई, जहां शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 10 लोग कार में सवार थे। बाकी सभी लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ है। कार 7 सीटर थी, लेकिन उसमें 10 लोग सवार थे। वहीं, मिक्सर मशीन ट्रैक्टर से टोचन कर सिवनी की ओर जा रही थी। हादसे के बाद 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और सभी घायलों को चांपा स्थित अस्पताल ले जाया गया।

हादसे के समय कार चांपा से कोरबा की ओर आ रही थी, तभी यह मिक्सर मशीन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और कार का एक पहिया उखड़कर सड़क से नीचे खेत में गिर गया।

Advertisements
Advertisement