कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा मंदिर वार्ड-3 में युवकों के एक गिरोह द्वारा लगातार आतंक मचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि “मैक्स ग्रुप” नामक यह गिरोह लोगों के साथ खुलेआम मारपीट, धमकाने, लूटपाट जैसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. जानकारी के अनुसार, इस ग्रुप में दददू टंडन, संदीप कुर्रे और राज कुर्रे सहित कुछ अन्य युवक शामिल हैं, जो अक्सर शराब भट्ठियों के पास और सार्वजनिक रास्तों पर लोगों को रोककर उनसे मारपीट करते हैं.
सोशल मीडिया पर इस गिरोह के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें इन युवकों को डंडों और हाथों से लोगों की पिटाई करते देखा जा सकता है. हाल ही में एक घटना में, शराब दुकान के पास एक युवक को “मैक्स ग्रुप” के सदस्यों ने बुरी तरह पीटा. पीड़ितों ने कटघोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने मुख्य आरोपियों को छोड़ते हुए उल्टे मार खाने वालों के खिलाफ ही काउंटर केस दर्ज कर दिया है.
मारपीट करने वाले युवकों के नाम प्राथमिकी में नहीं जोड़े गए हैं, जिससे पुलिस की भूमिका पर संदेह जताया जा रहा है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की, तो क्षेत्र में अपराध की स्थिति और भी भयावह हो सकती है. लोगों ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और आमजन में भय व्याप्त है. पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह जल्द से जल्द उचित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित करे और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बहाल करे.