कोरबा: उद्घाटन के एक माह बाद ढही कन्वेंशन हॉल की छत, गुणवत्ता पर उठे सवाल…जिम्मेदारों पर गिर सकती है गाज

कोरबा: जिले में करोड़ों की लागत से तैयार माता अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल की छत का हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया है. ये वही कन्वेंशन हॉल है, जिसका भव्य उद्घाटन बीते माह जून में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया था. कार्यक्रम में कई बड़े नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. अब उद्घाटन के कुछ ही समय बाद इस हादसे ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertizement

जानकारी के अनुसार, छत का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा, हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. कन्वेंशन हॉल डीएमएफ (जिला खनिज न्यास निधि) फंड से तैयार किया गया था. इसके निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च हुए थे, बावजूद इसके महज कुछ महीनों में ऐसी चूक सामने आना चिंता का विषय है.

वहीं कलेक्टर अजीत वसंत ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को सुधार कार्य कराने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisements