कोरबा: TV एक्टर को गटर में फेंका, कपड़े फाड़े, शराब की बोतल से मारा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

कोरबा में होली के दिन कई टीवी सीरियल में काम कर चुके एक टीवी एक्टर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. टीवी एक्टर के साथ बदसलूकी का वीडियो बनाकर लड़कों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवकों की तलाश कर रही है.

Advertisement

दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड के बेगिनदभार में रहने वाले और टीवी एक्टर रहे आशीष मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आशीष मिश्रा ने बताया कि होली के दिन 25 मार्च को शुभम और करण शर्मा नाम के युवकों ने जबरदस्ती उसे खींचा. उसके कपड़े फाड़ दिए और शराब की बोतल से हमला कर दिया.

आशीष ने बताया कि वो घर की जा रहा था. इस दौरान दोनों युवक ने उसका रास्ता रोका और होली है कहते हुए पकड़ लिया. आशीष के मना करने का बाद भी उन दोनों ने अपने अन्य दोस्तों को बुला लिया और जबरन गटर वाले गंदे पानी में उसे फेंक दिया. इतना ही नहीं युवकों ने शराब की बोतल से हमला भी किया, जिससे उसे चोटें भी आई हैं.

हद तो तब हो गई जब लड़कों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम सहित अन्य ग्रुपों में वायरल कर दिया. जिसके बाद से वो मानसिक रूप से परेशान हैं. उसे उसके दोस्त, परिजनों के अलावा कई एक्टर के फोन आ रहे हैं. इस घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए.

आशीष का कहना है कि इसकी शिकायत करने वो सिविल लाइन थाना पुलिस के पास पहुंचा जहां लिखित शिकायत करने के बाद सील मारकर उसे भेज दिया गया. मामले के 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की.

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *