कोरबा: मदनपुर घाट पर ट्रक सुधार रहे दो लोगों को कार ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

कोरबा: जिले के मदनपुर घाट पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई. यह घटना बांगो थाना अंतर्गत मोरगा चौकी क्षेत्र के मदनपुर घाट स्थित एनएच-130 पर हुई, जब एक ब्रेकडाउन ट्रक को सड़क किनारे सुधार रहे चालक और परिचालक को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे खराब हालत में खड़ा था, जिसे चालक और परिचालक मिलकर ठीक कर रहे थे. इसी दौरान सीजी 12 एलजी 7728 नंबर की तेज रफ्तार कार सामने से आई और दोनों को जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद दिया. मृतकों की पहचान मोहम्मद उस्मान (42) निवासी प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश और कृष्ण मुरारी पांडे (32) निवासी गढ़वा, झारखंड के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही मोरगा चौकी पुलिस, 112 टीम और एनएच रोड पर तैनात एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया.पुलिस ने घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया है और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisements